उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में ई-ऑफिस प्रणाली को एक साल पूरा, 4621 पत्रावलियों का हुआ निस्तारण - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

इस एक वर्ष की अवधि में 4621 पत्रावलियों का निस्तारण इस प्रक्रिया के तहत किया गया है. अकेले गुरुवार को ही 26 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया है.

E-office system completes one year in Uttarakhand
प्रदेश में ई-ऑफिस प्रणाली को एक साल पूरा

By

Published : Jan 21, 2021, 8:12 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ई-ऑफिस प्रणाली को शुरू हुए एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान नई प्रणाली के चलते तेजी से पत्रावलियों को निस्तारित किया गया. इस साल रिकॉर्ड पत्रावलियों पर काम हुआ है. ई-ऑफिस प्रणाली के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उत्तरदाई, प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी ई-ऑफिस प्रणाली से पत्रावलियों का निस्तारण प्रारम्भ कर दिया गया है. गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने 4 पत्रावलियों का निस्तारण ई-ऑफिस के तहत किया. इनमें मुख्यमंत्री घोषणा के तहत देहरादून में स्थापित होने वाले शहीद स्मारक, खैरासैंण में सामुदायिक बारात घर की स्थापना, त्यूंणी में फायर यूनिट की स्थापना तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से सम्बन्धित पत्रावली शामिल रही.

पढ़ें-धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

प्रदेश में 21 जनवरी 2020 को ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ हुआ था. इस एक वर्ष की अवधि में 4621 पत्रावलियों का निस्तारण इस प्रक्रिया के तहत किया गया है. अकेले गुरूवार को ही 26 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया है.

पढ़ें-कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से कार्य संचालन में उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी. इससे फाइल निस्तारण के कार्य में तेजी आयेगी. कार्य प्रबंधन में सुधार आयेगा. इससे उच्च स्तर पर प्रभावी समीक्षा भी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इससे महत्वपूर्ण विषयों के ऑनलाइन होने से कार्यों में शीघ्रता व पारदर्शिता आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details