देहरादून:उत्तराखंड में ई-ऑफिस प्रणाली को शुरू हुए एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान नई प्रणाली के चलते तेजी से पत्रावलियों को निस्तारित किया गया. इस साल रिकॉर्ड पत्रावलियों पर काम हुआ है. ई-ऑफिस प्रणाली के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उत्तरदाई, प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी ई-ऑफिस प्रणाली से पत्रावलियों का निस्तारण प्रारम्भ कर दिया गया है. गुरुवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने 4 पत्रावलियों का निस्तारण ई-ऑफिस के तहत किया. इनमें मुख्यमंत्री घोषणा के तहत देहरादून में स्थापित होने वाले शहीद स्मारक, खैरासैंण में सामुदायिक बारात घर की स्थापना, त्यूंणी में फायर यूनिट की स्थापना तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से सम्बन्धित पत्रावली शामिल रही.
पढ़ें-धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर