देहरादून: उत्तराखंड राज्य के महाविद्यालयों को ई-ग्रंथालय से जोड़ने की कवायद अंतिम चरण में है. वहीं, सरकार प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी ई-ग्रंथालय बनाने जा रही है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ई-ग्रंथालय बनने के बाद उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां के मेडिकल कॉलेजों में ई-ग्रंथालय की सुविधा उपलब्ध होगी.
दरअसल, ई-ग्रंथालय पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध होंगी. मुख्य रूप से अगर हम बात करें तो मेडिकल कॉलेजों में राज्य सरकार ई-ग्रंथालय बनाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश में मौजूद चारों मेडिकल कॉलेज के साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी की सभी पुस्तकों को ई-ग्रंथालय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिससे मेडिकल से जुड़ा कोई भी छात्र मेडिकल की कोई भी पुस्तक और रिसर्च पेपरों को आसानी से अपने मोबाइल पर पढ़ पाएगा. इससे छात्रों पर किताबों को लाने ले जाने का बोझ भी कम होगा. मेडिकल की किताबें काफी मोटी और भारी होती हैं, वहीं इसके अलावा उन्हें अपने विश्वविद्यालय या मेडिकल कॉलेजों से किताबों को इश्यू कराना पड़ता है.
पढ़ें-दुनिया में 'योग की राजधानी' के रूप में प्रसिद्ध है ऋषिकेश, श्री राम ने भी की थी यहां तपस्या