उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान, दून पुलिस ने शुरू किया ई-चालान - देहरादून में ई चलान न्यूज

आखिरकार अब सड़कों के नियम तोड़ने वालों का ई-चालान शुरू कर दिया गया है. अब वाहन चालक मौके पर रुपए न होने का बहाना नहीं बना पाएंगे. मौके पर ही एटीएम स्वाइप कर भुगतान किया जा सकेगा.

देहरादून में शुरू हुआ ई चालान

By

Published : Aug 22, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:42 PM IST

देहरादून: पिछले कई सालों से चल रही ई-चालान की कवायद सफल होती दिख रही है. अब शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का दून पुलिस हाईटेक चालान करेगी. जिसके लिए ई-चालान मशीनें भी विभाग द्वारा खरीद ली गई हैं.

देहरादून में शुरू हुआ ई चालान
ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह भी काम करेगी. यह मशीन एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल करने का काम करेगी. फिलहाल शुरू में यातायात पुलिस द्वारा पेटीएम और गूगल पे से चालान की रकम वसूल की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई-चालान मशीनें भी खरीद कर इनका उपयोग शुरू कर दिया है.

एक ई-चालान मशीन के जरिए 100 से अधिक चालान किये जा सकेंगे. इस प्रक्रिया में फिंगर प्रिंट टेली करने की व्यवस्था होगी, मशीन में इनबिल्ड प्रिंटर होगा, एटीम कार्ड स्वाइप की व्यवस्था रहेगी. साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का भी डाटा इसमें रहेगा. दोबारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भी ट्रेस करने में सुविधा होगी.

पढ़ें-भ्रष्ट डीएफओ किशनचंद को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, सीएम ने दिया सीधी कार्रवाई के आदेश

बता दें कि पिछले एक साल से इस कवायद को शुरू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कोशिश कर रही थी. लेकिन एक हफ्ते बाद ही ई चालान की प्रक्रिया ठप हो गई थी. हालांकि उसके बाद ई-चालान मशीनों में सुधार किया गया. जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने इसका उपयोग शुरू कर दिया है.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि धीरे-धीरे देहरादून पुलिस डिजिटल होती जा रही है. जिसके चलते आज से ई-चालान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि इस मशीन के जरिये चालान की सभी जानकारी मिल सकेगी. साथ ही इससे पारदर्शिता भी आएगी.

उन्होंने बताया कि सभी थानों के दो-दो सब इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग दे गई है. साथ ही सीपीयू का स्टाफ भी पूरी तरह से तैयार है. ई-चालान में जो भी कमियां दिखेंगी, उन्हें सही करने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details