डोइवाला:बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, डोइवाला में दशहरा कार्यक्रम खास होने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और रिमोट के जरिए रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे. बता दें, पात्र संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि केशवपुरी में दशहरा मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि समिति 32 साल से मेले का आयोजन कर रही है, लेकिन पहली बार रिमोर्ट के जरिए रावण का दहन किया जाएगा.