उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: दशहरा कार्यक्रम में CM त्रिवेंद्र लेंगे भाग, रिमोट से करेंगे रावण के पुतले का दहन - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूरे देश के साथ ही डोइवाला में भी दशहरे का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार डोइवाला में आयोजित होने जा रहे दशहरा मेला और रावण दहन कार्यक्रम में सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे.

डोईवाला दशहरा

By

Published : Oct 8, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:59 AM IST

डोइवाला:बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, डोइवाला में दशहरा कार्यक्रम खास होने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और रिमोट के जरिए रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे. बता दें, पात्र संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मुख्यमंत्री रिमोट से करेंगे पुतला दहन

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि केशवपुरी में दशहरा मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि समिति 32 साल से मेले का आयोजन कर रही है, लेकिन पहली बार रिमोर्ट के जरिए रावण का दहन किया जाएगा.

पढ़ें- दशहरे के दिन पश्चाताप के लिए दो गांव में होता है गागली युद्ध, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी

आयोजकों के मुताबिक, इस बार 55 फुट का रावण और 45 फुट का मेघनाथ व सोने की लंका लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी. प्रेम नगर स्थित मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें देवी-देवताओं की विभिन्न झांकियां होंगी. जो केशवपुरी के मेला ग्राउंड पर आकर संपन्न होगी.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details