उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में होगा 75वां भव्य दशहरा महोत्सव, बन्नू बिरादरी ने सरकार से मांगी अनुमति

देहरादून में अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी इस बार 75वां दशहरा महोत्सव मनाएगा. जिसके लिए कमेटी ने सरकार से देहरादून परेड ग्राउंड में दशहरा महोत्सव मनाने के लिए अनुमति देने की मांग की है.

dussehra 2022
दशहरा कमेटी देहरादून

By

Published : Aug 22, 2022, 3:23 PM IST

देहरादून:हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार 5 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा के मौके पर देहरादून में दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की ओर से भव्य दशहरा महोत्सव मनाए जाएगा. यह बन्नू बिरादरी का 75वां दशहरा महोत्सव होगा. दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से संतोख सिंह नागपाल को लगातार 12वीं बार दशहरा कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया है. बैठक में इस साल भव्य दशहरा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.

दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी (Dussehra Committee Bannu Biradari) के प्रधान संतोख सिंह नागपाल का कहना है कि बीते दो साल कोरोना महामारी के कारण दशहरे को नहीं मनाया जा सका था. हालांकि, पिछले साल दशहरा कमेटी की ओर से रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में दशहरा पर्व मनाया गया था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के कारण कुछ पाबंदियां थी. जिससे इसका भव्य आयोजन नहीं हो पाया था.

देहरादून में होगा 75वां भव्य दशहरा महोत्सव.

ये भी पढ़ेंःगोगा पीर के चिन्हों को स्नान कराने निकला विकासनगर से 15 सदस्यीय दल

दो साल कोरोना महामारी का बीता है, उसकी कसर इस बार पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार बन्नू बिरादरी ने दशहरा महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार से देहरादून परेड ग्राउंड में दशहरा महोत्सव मनाने की मांग (Dehradun Parade Ground Dussehra Festival) की गई है. ताकि पहले की भांति दशहरे को धूम धाम से मनाया जा सके.

बता दें कि दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की एक महत्वपूर्ण बैठेक अद्वैत आश्रम कालिका मंदिर मार्ग में आहूत हुई. इस बैठक में कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में 75वां भव्य दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival 2022) देहरादून के परेड ग्राउंड में मनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को भी भव्य रूप किए जाने का फैसला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details