देहरादून:हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार 5 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा के मौके पर देहरादून में दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की ओर से भव्य दशहरा महोत्सव मनाए जाएगा. यह बन्नू बिरादरी का 75वां दशहरा महोत्सव होगा. दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से संतोख सिंह नागपाल को लगातार 12वीं बार दशहरा कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया है. बैठक में इस साल भव्य दशहरा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.
दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी (Dussehra Committee Bannu Biradari) के प्रधान संतोख सिंह नागपाल का कहना है कि बीते दो साल कोरोना महामारी के कारण दशहरे को नहीं मनाया जा सका था. हालांकि, पिछले साल दशहरा कमेटी की ओर से रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में दशहरा पर्व मनाया गया था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के कारण कुछ पाबंदियां थी. जिससे इसका भव्य आयोजन नहीं हो पाया था.