देहरादून:हाल ही में उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी महिलाओं प्रत्याशियों की हिस्सेदारी बढ़ा सकती है. बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने साफ कहा कि जीत हमारे लिए सबसे महत्वूर्ण है और जीतने के लिए हम सभी 70 सीटों पर महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं.
2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की क्या भूमिका होगी, यह काफी हद तक बीते दिनों देहरादून में हुए महिला मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक से साफ हो गया. बीते रविवार और सोमवार को पूरे देशभर से राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पदाधिकारी देहरादून में जुटे. यह मौका उत्तराखंड भाजपा में मौजूद महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा एक्सपोजर का था.
बता दें कि भाजपा में 30 फीसदी महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान पहले से ही है. लेकिन बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी चुनाव में महिलाओं की 30 फीसदी आरक्षण के दायरे को योग्यता के आधार पर बढ़ाया जाएगा. जिसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया है.