उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिन-युवी के चौके-छक्के रोक सकती है बारिश! मौसम विभाग की चेतावनी कर देगी क्रिकेट प्रेमियों का मूड खराब - क्रिकेट के बादशाह वीरेंद्र सहवाग

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के क्रिकेट मैचों (World Road Safety Series) पर काले बादल छाए हुए (yellow alert for rain) हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में आगामी 25 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई (Meteorological Department issued yellow alert) है. यदि मौसम विभाग की पूर्वनुमान सही साबित होता है. फैन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट के 'युवराज' के चौके छक्के देख नहीं पाएंगे. वहीं 21 सितंबर के न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का साया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 7:33 PM IST

देहरादून:मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) और सिक्सर किंग युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों (Virender Sehwag) के चौके-छक्कों को उत्तराखंड का मौसम रोक सकता है. राजधानी देहरादून में पहली बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसे इतने बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर बारिश ग्रहण लगा सकती है. उत्तराखंड में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आगामी 25 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश का यही दौर देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड में आज 21 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Master Blaster Sachin Tendulkar) का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच 21 सितंबर शाम 7 बजे देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Dehradun) पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. हालांकि, सुबह से ही देहरादून में बारिश हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि बारिश रुक जाएगी और मैदान पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच पर पड़ सकता है असर

मौमस विभाग का पूर्वानुमान सही निकाला तो सचिन तेंदुलकर, युवराज और हरभजन सिंह के फैंस बड़े मायूस होंगे. क्योंकि मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक देहरादून में भारी बारिश की आशंका जताई है और 22 सितंबर को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. सचिन तेंदुलकर और सिक्सर किंग युवराज सिंह के चौके-छक्के देखने के लिए दर्शक इंद्र देवता से बारिश नहीं होने की गुहार लगा रहे हैं.

आयोजकों का कहना है कि अगर बारिश की वजह से कोई मैच कैंसिल होता है तो उसे दोबारा नहीं कराया जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि राजधानी देहरादून में आज 21 सितंबर को होने वाले मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. शाम 5 बजे के आसपास देहरादून में बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें-Road Safety World Series 2022: देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

देहरादून में मैचों का शेडयूल-

21 सितंबर न्यूजीलैंड Vs वेस्टइंडीज
22 सितंबर इंडिया Vs इंग्लैंड
23 सितंबर ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका
24 सितंबर न्यूजीलैंड Vs श्रीलंका
25 सितंबर ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज, इंडिया Vs बांग्लादेश
Last Updated : Sep 21, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details