उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टेशन और ट्रेन में सफर के दौरान बिना मास्क पर लगेगा ज़ुर्माना - There will be a fine for not wearing a mask

उत्तर रेलवे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती करना शुरू कर दिया है. अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सफर के दौरान अगर यात्री मास्क नहीं पहनेंगे तो ऐसे यात्रियों पर 500 रुपए का ज़ुर्माना देना होगा.

corona advisory
बिना मास्क पर लगेगा ज़ुर्माना

By

Published : Dec 3, 2021, 11:13 AM IST

देहरादून:कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जहां एक ओर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं, अब उत्तर रेलवे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती करना शुरू कर दिया है. अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सफर के दौरान अगर यात्री मास्क नहीं पहनेंगे तो ऐसे यात्रियों पर 500 रुपए का ज़ुर्माना देना होगा. साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना के मामले सामान्य होने के बाद स्टेशन पर सब सामान्य हो गया था और कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी सख्ती से नहीं हो रहा था. लेकिन पिछले दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रेलवे ने भी सख्ती कर दी है.

पढ़ें-राजाजी टाइगर रिजर्व के गौहरी रेंज में ट्रांसफर नीति का उल्लंघन, सालों से एक ही जगह डटे कर्मचारी

वहीं, जिलाधिकारी ने सभी बॉर्डर और रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक भी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट नही हो रहा है. देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे के निर्देश के बाद चेकिंग स्टाफ को ज़ुर्माना लगाने के लिए कह दिया है. कोई भी यात्री स्टेशन और ट्रेन में बिना मास्क पहने मिलेगा तो 500 रुपए तक ज़ुर्माना लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details