उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: श्री झंडा जी की नगर परिक्रमा के दौरान रूट रहेगा डायवर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान

श्री झंडा जी की नगर परिक्रमा के दौरान रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है. इस दौरान अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें.

Dehradun Route Divert
Dehradun Route Divert

By

Published : Apr 3, 2021, 7:26 PM IST

देहरादून: श्री झंडा जी का सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा कल यानी रविवार को होना है, जिसके तहत देहरादून पुलिस ने नगर परिक्रमा के दौरान रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है. नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर भंडारी बाग चौक से आढ़त बाजार होते हुए दर्शनी गेट, गऊघाट कट से श्री महंत साहिबान की समाधि स्थल लक्खीबाग तक जाएगी और यहीं से वापस दरबार साहिब तक जाकर परिक्रमा खत्म हो जाएगी.

ये है डाइवर्ट प्लान

  • नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर और दर्शनी गेट पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जाएगा और रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक कर चलाया जाएगा.
  • नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
  • नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुंचने से पहले निरंजनपुर मंडी से लालपुर की ओर आने वाले सभी यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा. लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी की ओर भेजा जाएगा.
  • नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला चौक से कावली रोड की ओर आने वाले यातायात को बल्लूपुर और जीएमएस रोड की ओर भेजा जाएगा.
  • नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार की ओर प्रवेश करने पर पूरा ट्रैफिक डायवर्ट वाले स्थानों पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.

पढ़ें- परीक्षा फॉर्म में गलती होने पर घबराएं नहीं, UKSSSC देने जा रहा त्रुटि सुधारने का विकल्प

देहरादून पुलिस ने श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील की है कि नगर परिक्रमा के दौरान मार्गों का प्रयोग ना करते हुए देहरादून पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. साथ ही कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का भी पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details