देहरादून:आईएमए के पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को टेररिस्ट देश बताया है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपना स्टेट पॉलिसी बनाया है. भारत से आमने-सामने की लड़ाई में पाकिस्तान चार बार मुंह की खा चुका है. बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के अफसरों को तैयार रहना है.
बता दें कि आईएमए के पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवा सैन्य अफसरों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को टेररिस्ट देश बताया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान में आतंकवाद स्टेट पॉलिसी होने के साथ-साथ नॉन स्टेट एक्टर्स इतने ताकतवर हो गए हैं की पाकिस्तानी रंगमंच पर स्टेट एक्टर्स भी मात्र कठपुतलियां बनकर रह गए है.
पढ़ें-गौरवशाली है IMA देहरादून का इतिहास, पाकिस्तान को दिया था पहला आर्मी चीफ