देहरादूनःउत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा सीट में कांग्रेस के हाथ मजबूत हो गए हैं. इस विधानसभा सीट पर राजनीतिक रूप से बेहद मजबूत पकड़ रखने वाले दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. बुधवार को दुर्गेश्वर लाल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन में कांग्रेस की सदस्यता ली.
पुरोला विधानसभा (Purola Constituency Seat) से कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले विधायक राजकुमार के बीजेपी में शामिल होने के बाद परेशानी में दिख रही कांग्रेस को आखिरकार फिर से मजबूती मिली है. दरअसल, इस सीट पर जाने-माने राजनीतिक चेहरे दुर्गेश्वर लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.
पुरोला सीट पर कांग्रेस को मिली मजबूती. ये भी पढ़ेंःपुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव
बता दें कि पुरोला विधानसभा सीट आरक्षित सीट है. इस सीट पर साल 2017 में दुर्गेश्वर लाल ने निर्दलीय रूप से विधायक का चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, वे तीसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन इस सीट पर जीतने वाले राजकुमार से उनके वोटों का अंतर महज 4000 था.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के कार्यक्रम में पूर्व विधायक मालचंद और जिपं अध्यक्ष को नहीं मिली सीट, जमकर मचाया हंगामा
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस का परिवार लगातार बड़ा हो रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, कई चेहरे कांग्रेस से जुड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बेहद अच्छा समय और संकेत है. क्योंकि, तमाम लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.
गौर हो कि पुरोला विधानसभा सीट में मुख्यतः तीन चेहरे पहचाने जाते हैं. जिसमें मालचंद, राजकुमार और दुर्गेश्वर लाल हैं. मालचंद इससे पहले भी विधायक रह चुके हैं. वे बीजेपी पार्टी के नेता है. जबकि, राजकुमार भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःPM मोदी से प्रभावित हैं राजकुमार, बोले- जहां से टिकट मिलेगा, वहां उतरेंगे खरा
पूर्व विधायक राजकुमार के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस सीट पर कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं था. अब दुर्गेश्वर लाल के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिली है. उधर, बीजेपी के पास पुरोला विधानसभा सीट पर मालचंद और राजकुमार दो प्रत्याशी हैं. ऐसे में देखने वाली ये होगी टिकट किसे मिलेगा या फिर बीजेपी राजकुमार को दूसरी से उतारती है.