देहरादून: इन दिनों पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में रंगा हुआ है. इसी बीच बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा का एक विशेष महत्व है. बंगाली समुदाय शारदीय नवरात्रि की पंचमी तक दुर्गा पूजा की तैयारी करता है और छठे दिन देवी मां का आगमन माना जाता है. बंगाल के लोग महिषासुर मर्दिनी के रूप में मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इसके बाद 5 दिनों तक चलने वाले मां दुर्गा पूजा का अनुष्ठान लगातार चलता रहता है.
बंगाल से देवभूमि में ऐसे पहुंचा दुर्गा पूजा अनुष्ठान:देहरादून में दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा आयोजन करने वाली दुर्गाबाड़ी संस्था के लोगों ने बताया कि देश की आजादी के बाद जब साल 1956 में ओएनजीसी की स्थापना हुई थी, तभी ओएनजीसी के वॉइस अध्यक्ष पीसी चंद्र और अन्य लोगों की नियुक्ति देहरादून में हुई थी. ये सभी पश्चिम बंगाल से थे. जब दुर्गा पूजा का समय आया तो ओएनजीसी के अधिकारियों को उत्तर भारत में होने की वजह से घर जाने का मौका नहीं मिला. जिससे ओएनजीसी के अधिकारियों ने फैसला लिया कि वह अपने पैतृक गांव में होने वाली दुर्गा पूजा को देहरादून में ही शुरू करेंगे. इस तरह से पहली दफा देहरादून दुर्गाबाड़ी की स्थापना साल 1956 में हुई और दुर्गा पूजा शुरू की गई.
देहरादून में रविंद्र नाथ टैगोर के आवास पर दुर्गा पूजा:दुर्गाबाड़ी की स्थापना होने के बाद सबसे पहले सवाल आया कि दुर्गा पूजा कहां पर आयोजित की जाएगी. जिससे फैसला लिया गया कि राष्ट्रगान रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर, जिनका आवास देहरादून में टैगोर विला के नाम से मौजूद है, वहां पर दुर्गा पूजा आयोजित होगी. साल 1956 से लेकर साल 1971 तक टैगोर विला में ही बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा दुर्गा पूजा की गई, लेकिन इसके बाद टैगोर विला के बिक्री हो जाने के बाद देहरादून में मौजूद बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा गढ़ी कैंट क्षेत्र में एक भूमि खरीदी गई और वहां पर दुर्गाबाड़ी की स्थापना कर दुर्गा पूजा शुरू की.