डोइवाला: शहर में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. जिस कारण यहां बह रही सोंग और सुसवा नदी इन दिनों उफान पर है, जो हादसों को न्योता भी दे रही है. जिस कारण बीते रोज एक डंपर सुसवा नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण पलट गया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से ड्राइवर और उसके साथी को बचाया गया.
दरअसल, बीते सोमवार सुसवा किनारे एक डंपर प्रशासन की अनुमति से खनन के कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान अचानक नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और वहां कार्य कर रहा डंपर पलट गया. डंपर के पलटने से उसमें मौजूद ड्राइवर और उसका साथी भी पानी के बहाव में फंस गये.