उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी मॉल रोड पर सड़क धंसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, हेल्पर की हालत गंभीर - मसूरी लेटेस्ट न्यूज

देहरादून जिले के मसूरी में बड़ा हादसा हो गया. यहां माल रोड का एक हिस्सा धंसने से डंपर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, मॉल रोड के एक हिस्से को भी बंद कर दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 7:52 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:10 PM IST

मसूरी मॉल रोड पर सड़क धसने से डंपर पलटा

मसूरी: मॉल रोड पर गांधी चौक के पास बुधवार 26 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया है. यहां सड़क का एक हिस्सा धंसने से डंपर पलटकर मॉल रोड से दूसरी सड़क पर नीचे जा गिरा. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई, वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद कई घंटे तक देहरादून-मसूरी रोड पर आवाजाही बंद रही.

दरअसल, इन दिनों मसूरी मॉल रोड पर सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़क को खोदा गया है. बुधवार को भी मॉल पर सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण काम चल रहा था, तभी वहां से एक डंपर गुजरा, लेकिन सड़क धंसने के कारण वो पटल गया और नीचे की रोड पर आ गिरा. वहीं, नीचे सड़क पर खड़ी तीन एक्टिवा स्कूटी व एक अन्य स्कॉर्पियो कार भी डंपर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई नहीं बैठा था, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें-रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 12 साल की बच्ची समेत दंपति की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे चालक और हेल्पर को डंपर से बाहर निकाला और पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने डंपर चालक रघुवीर सिंह (52, पुत्र स्व. कुंदन सिंह, निवासी घंडियाला गांव पोस्ट कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हेल्पर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

वहीं, मसूरी पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित किए जाने को लेकर जेसीबी के माध्यम से काफी देर के बाद डंपर को सड़क किनारे कर यातयात को सुचारू किया. घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन राम शरण शर्मा, एसएसपी देहरादून दिलीप कुंवर सिंह और एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से मसूरी मॉल रोड पर सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कामों पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मॉलरोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम को लेकर संबंधित अधिकारियों में सामंजस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मॉल रोड पर कई सालों पहले गांधी चौक के पास सड़क पर कैंटिलीवर डालकर चौड़ीकरण किया गया था लेकिन हाल में मॉल रोड के पुनर्निर्माण के समय कैंटिलीवर को नहीं देखा गया जो पहले से ही क्षतिग्रस्त हालत में था. उन्होंने कहा कि मॉल रोड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर कई जेसीबी और डंपर के माध्यम से कार्य किया जा रहा था, जिसके कारण सड़क चौड़ी करने के लिए डाले हुए कैंटिलीवर कमजोर हो गए और बुधवार शाम मॉल रोड की सड़क का एक भाग धंस गया और डंपर उसकी चपेट में आ गया.

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई है. डंपर को जेसीबी के माध्यम से सड़क किनारे किया गया है. वहीं मॉल रोड पर एक भाग को भी बंद कर दिया गया है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details