देहरादून: राज्य सरकार की ओर से लगभग नौ माह पूर्व सेवायोजन विभाग में बेरोजगार युवाओं के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई थी. जिससे युवाओं को सेवायोजन विभाग से जुड़े हर छोटे-बड़े कार्य के लिए अपने-अपने इलाकों के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें. लेकिन धरातल पर आज यह ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हो रही है.
बात राजधानी देहरादून स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की करें तो क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज भी बेरोजगार युवक-युवतियां पंजीकरण और एंप्लॉयमेंट कार्ड के नवीनीकरण के लिए लंबी कतारों में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जाते हैं. जिसकी एक मात्र वजह यह है कि जब यह बेरोजगार युवा अपने पंजीकरण और एंप्लॉयमेंट कार्ड के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन करने का प्रयास करते हैं तो ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट www.edistrict.uk.gov.in पर कई तरह की तकनीकी दिक्कतों के चलते उनके कार्य अधर में लटक जाते हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय युवाओं ने बताया कि सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था तो शुरू कर दी है लेकिन आज भी सरकारी पंजीकरण की वेबसाइट में कई खामियां हैं. जिसे दूर करने पर सरकार और जिम्मेदार महकमे को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.