देहरादून:हर सालक्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने देशभर से सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं. क्रिसमस तो बीत गया लेकिन नए साल के जश्न पर भी समय की पाबंदी रहेगी. इस बार उत्तराखंड में ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. ओमीक्रोन को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर होटलों, बार या सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत 1 घंटे पहले ही खत्म करना होगा. नए साल पर सभी को हर हाल में रात 10 बजे तक सारे जश्न खत्म करने होंगे. इसके बाद पुलिस की सख्ती शुरू हो जाएगी.
उत्तराखंड में लगा है नाइट कर्फ्यू: रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू भी लागू हो चुका है. साथ ही हुड़दंग मचाने के लिए बाइकर्स को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. मसूरी में जिन पर्यटकों के होटल बुक हैं सिर्फ उन्हीं को मसूरी में जाने की अनुमति मिलेगी. ऐसा नहीं होने पर पर्यटकों को वापस लौटाया जाएगा. सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी.
बिना बुकिंग वालों को लौटना पड़ेगा: नए साल पर बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग प्वाइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है. नए साल का सेलिब्रेशन मसूरी में करने के लिए पर्यटकों को होटल की बुकिंग दिखानी होगी. इसके बाद ही मसूरी में एंट्री मिलेगी. ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मसूरी में भीड़ ना लगे इसके लिए राजधानी पुलिस सख्ती के साथ बैरियर्स पर चेकिंग करेगी. देहरादून पुलिस ने मसूरी जाने वाले टूरिस्ट की चेकिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. साथ ही मसूरी में जाम न लगे इसके लिए भी खास प्लान तैयार किया जाएगा.