उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

नए साल के चलते पुलिस-प्रशासन काफी सख्ती दिखा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने अपनी रात्रि गश्त और चेकिंग भी बढ़ा दी है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 29, 2020, 2:31 PM IST

देहरादून: रात्रि गश्त और चेकिंग ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को देहरादून एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शहर के कई चौक चौराहों पर पहुंचकर रात्रि ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रायपुर के बालावाला चौकी इंचार्ज रात्रि चेकिंग और गश्त पर नदारत मिले. एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और पुलिसकार्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया है.


बता दें कि नए साल के चलते पुलिस-प्रशासन काफी सख्ती दिखा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने अपनी रात्रि गश्त और चेकिंग भी बढ़ा दी है. वहीं बीते दिन एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शहर में कई चौक चौराहों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मचारी लापरवाही बरतते पकड़े गये. वहीं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने ऐसे चौकी इंजार्ज और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इतना ही नहीं शहर के अन्य हिस्सों में रात्रि चेकिंग में लापरवाही बरतने के चलते ASI विजय जखमोला सहित अन्य सिपाहियों को भी गश्त ड्यूटी में लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ें-DGP की समीक्षा बैठक, एक फरवरी से ऑनलाइन मिलेगी फायर सर्विस की एनओसी

लाइन हाजिर कर्मचारियों की लिस्ट-

1-बालावाला पुलिस चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह नेगी.
2-एएसआई- विजय जख्मोला.
3- लक्ष्मण सिंह (सिपाही पटेलनगर).
4-आदेश कुमार (सिपाही रायपुर).
5-आरक्षी पवन कुमार ( 31वीं पीएसी बटालियन).
6-आरक्षी देवेंद्र ( 31वीं पीएसी बटालियन).

वहीं, देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मैनुअल पुलिसिंग पर जोर देते हुए रात्रि गश्त चेकिंग पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आदेश दिए हैं. उनके अनुसार अब थाना स्तर पर रात्रि गश्त की अलग-अलग समय सारणी सहित ड्यूटी बनाई जाएगी. ताकि पुलिस प्रभारी से लेकर सिपाहियों तक की ड्यूटी का लेखा-जोखा रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details