उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक महीने से नहीं आया सिंचाई का पानी, आखिर कौन सुनेगा किसानों की परेशानी - डोईवाला किसान

डोईवाला के बुल्लावाला, झबरा वाला के सैकड़ों किसान नहरों में सिंचाई का पानी आने का इंतजार कर रहे हैं. एक महीना बीत जाने के बाद भी नहरें सूखी पड़ी हैं. अब किसान सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और धरने पर बैठने की बात भी कह रहे हैं.

doiwala
सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसान परेशान.

By

Published : Sep 3, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 12:14 PM IST

डोईवाला: बुल्लावाला झबरा वाला के सैकड़ों किसान नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक महीने से नहरों में पानी नहीं आया जिससे किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर आ गई हैं. इसके साथ ही बरसात के चलते नदियों के पुश्ते भी बह गए हैं, जिससे नदियों से नहरों में आने वाला सिंचाई का पानी भी सूख चुका है. इसके चलते किसानों के आगे सिंचाई का संकट गहरा गया है.

नहरों में पानी नहीं आने से नहीं हो पा रही है सिंचाई.

पढ़ें-हल्द्वानी: किसान कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि हर साल सिंचाई विभाग की लापरवाही किसानों को झेलनी पड़ती है. फसलों के सूखने के बाद विभाग जागता है. इस बार भी एक महीना बीत गया लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हैं. धान की फसलों में इस समय पानी देना बेहद जरूरी है. अगर इस समय फसलों में पानी ना दिया गया तो वो सूख जाएंगी. लेकिन विभाग के अधिकारी बेहद लापरवाह बने हुए हैं. वहीं, किसान मंगल सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारी कभी भी क्षेत्र में नहीं आते हैं और ना ही किसानों की समस्या सुनते हैं. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. नहरों में पानी ना आने से लघु उद्योग भी चौपट हो गए हैं.

वहीं, विभागीय ठेकेदार रणजोध सिंह ने बताया कि इस बरसात में नदियों में पानी अधिक आने से नहरों के पुश्ते बह गए हैं. पुश्तों के बहने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुश्ते बांधकर नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा. रणजोध सिंह ने बताया कि नहरों की हालत भी बेहद खराब है, जिससे पानी आने में दिक्कत आ रही है. इन नहरों की मरम्मत होना भी आवश्यक है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details