देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमितों के बीच अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि, हाल ही में कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद से ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. लेकिन अब प्रदेश में बढ़ते मामलों ने अधिकारियों की सक्रियता को बढ़ा दिया है. अधिकारी फिल्ड में उतरकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते नजर आ रहे हैं.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 1500 से ज्यादा मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शायद यही कारण है कि विभाग की तरफ से कोविड नियमों का पालन कड़ाई के साथ कराने की कोशिश की जा रही है. इसी दिशा में शासन की तरफ से प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. खास बात यह है कि कोविड-19 पर रोकथाम के लिए प्रदेश से बाहर के लोगों की जांच को अनिवार्य किया गया है.