उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल संस्थान के कर्जदार हैं ये सरकारी विभाग, लाखों का पानी 'गटकने' के बाद भी नहीं भर रहे बिल - देहरादून जल संस्थान

देहरादून के विभिन्न सरकारी महकमों में कोरोना के चलते अबतक जल संस्थान को बकाया पानी के बिल का भुगतान नहीं हो पाया है. आइये जानें सरकारी महकमों के पानी के बकाया बिल के बारे में.

dehradun
कोरोना काल में देहरादून जल संस्थान कंगाल

By

Published : Dec 13, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:02 PM IST

देहरादून:कोरोना संकट काल के चलते इस वित्तीय वर्ष राजधानी देहरादून के विभिन्न सरकारी महकमों ने अब तक जल संस्थान को बकाया पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते जल संस्थान पर लगभग 60 लाख 36 हजार रुपए सरकारी महकमों का बकाया है.

जल संस्थान के कर्जदार हैं सरकारी विभाग

बता दें की राजधानी देहरादून स्थित जल संस्थान मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संस्थान के बकायदारों में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगर निगम देहरादून, ऑफिसर्स कॉलोनी देहरादून, रेस कोर्स पुलिस लाइन, शिक्षा विभाग, खंड विकास अधिकारी कार्यालय लघु सिंचाई विभाग, और राज्य संपत्ति विभाग शामिल है, जिनकी ओर से इस वित्तीय वर्ष अब तक अपने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया गया है. इसमें सबसे बड़े बकायदारों में रेसकोर्स पुलिस लाइन, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम देहरादून है.

पढ़ें -सरकार से मांग मनवा कर रहेंगे : राकेश टिकैत

सरकारी महकमों के पानी के बकाया बिल की सूची-

  • स्थान बकाया पानी का बिलरेसकोर्स
  • पुलिस लाइन 20 लाख
  • लोक निर्माण विभाग 17.50 लाख
  • नगर निगम 10 लाख
  • शिक्षा विभाग 06 लाख
  • स्वास्थ विभाग 03 लाख
  • ऑफिसर्स कॉलोनी 1.50 लाख
  • लघु सिंचाई विभाग 01 लाख
  • राज्य संपत्ति विभाग 90 हजार
  • खंड विकास अधिकारी कार्यालय 46 हजार

ईटीवी भारत ने जब लाखों के बकाया पानी के बिल का भुगतान न करने वाले सरकारी महकमों को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान के महाप्रबंधक एसके शर्मा से बात की तो उनका कहना था कि इस वित्तीय वर्ष कोरोना काल के चलते विभिन्न सरकारी महकमे अपने पानी के बिल का भुगतान नहीं कर सके हैं. ऐसे में जल संस्थान की ओर से जल्द ही इन सरकारी महकमों को नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें जल्द से जल्द बकाया पानी के बिल का भुगतान न करने की स्थिति में पानी का कनेक्शन काटे जाने की चेतावनी दी जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details