उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उत्तराखंड में नहीं बिकेगी शराब, 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे

dry day liquor ban in Uttarakhand 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई-डे रखा जाएगा, यानी इस दिन प्रदेश में कोई भी शराब की दुकानें नहीं खुलेगी. इसके अलावा 14 से 22 जनवरी के प्रदेश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2024, 7:13 PM IST

देहरादून:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. यूपी के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड में आगामी 14 से 22 जनवरी के बीच सांस्कृतिक उत्सव के तहत कई भव्य आयोजन किए है. वहीं 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई-डे रखा जाएगा.

सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर आज शुक्रवार 12 जनवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सचिवालय से सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वर्जुअल बैठक की. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
पढ़ें-'कांग्रेस के 'शंकराचार्य' नहीं जाएंगे अयोध्या, DNA में बहिष्कार', प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बोली BJP

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है. आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं, जिसके लिए भक्तों ने सालों तक इंतजार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया है.
पढ़ें-पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो शेयर किया

सीएम धामी ने बताया कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सभी जिलों के मंदिरों, घाटों औरक प्रतिष्ठानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ये आयोजन केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे. 22 जनवरी को सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रसाद वितरित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए. भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, इस शुभ अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. पूरे प्रदेश में इस अवसर को दीपावली के उत्सव की भांति मनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details