उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेबसी: नशे में धुत मजदूर हाथ जोड़कर बोला, साहब! डंडे मारो लेकिन घर भेज दो..

मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक में एक प्रवासी मजदूर नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से उसे घर भेजने की गुहार लगाता नजर आया.

mussoorie news
मजदूर

By

Published : May 6, 2020, 11:40 AM IST

Updated : May 6, 2020, 1:44 PM IST

मसूरीःलॉकडाउन के बाद सबसे बुरा हाल मजदूरों का है. लॉकडाउन के कारण सभी दुकानों के साथ निर्माण कार्य बंद हो गए. ऐसे में प्रवासी मजदूर घर जाने को बेताब हैं. मसूरी में शराब के ठेके के बाहर शराब पीकर एक मजदूर पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़ता नजर आया. साथ ही बोलता दिखा कि 'साहब!मुझे घर भेज दो. मैं घर जाने के लिए तड़प रहा हूं'. हालांकि, बार बार बोलने पर पुलिस ने लाठी भी मारी. फिर भी बोलता रहा-'मुझे डंडे मारो पर मुझे घर भेज दो..'

नशे की हालत में मजदूर की विनती.

मसूरी में ज्यादातर मजदूर नेपाल, बिहार और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं. लॉकडाउन के बाद से ये यहीं फंसे हुए हैं. लॉकडाउन-3 में सरकार विभिन्न राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी करा रही है. कई मजदूरों ने सरकार की ओर से जारी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है. जबकि, सरकार राज्य में फंसे मजदूरों को घर भेजने के काम में जुटी है. कई मजदूर ऐसे हैं, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वो घर वापस जाना चाहते हैं. कई लोग शराब की दुकान खुलने के बाद शराब पीते नजर आ रहे हैं. बीच चौराहे पर पुलिस के सामने घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःप्रशासनिक अनदेखी का शिकार गरीब मजदूर, ETV BHARAT ने की मदद

मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर भी एक मजदूर नशे की हालत में स्थानीय लोगों और पुलिस से उसे उसके घर नेपाल भेजने की गुहार लगाता नजर आया. उसका कहना था कि वो काफी परेशान है. मजदूरी ना मिलने से अब खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में टेंशन में आकर उसने शराब भी किसी से पैसे उधार लेकर पी है. मजदूर पुलिसकर्मियों के आगे हाथ जोड़कर बार-बार कहता रहा, साहब! मुझे घर भेज दो, मैं घर जाने के लिए तड़प रहा हूं..

Last Updated : May 6, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details