उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की हालात में कार सवार युवकों ने लोगों को मारी टक्कर, कई घायल - मसूरी पुलिस

शहर में नशे की हालत में सहारनपुर के चार युवकों ने तेज रफ्तार स्कार्पियों कार से कई लोगों को टक्कर मार दी.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Jan 1, 2021, 7:16 AM IST

मसूरी: नशे की हालत में सहारनपुर निवासी चार युवकों ने तेज रफ्तार कार से घंटाघर गुरुद्वारे चौक में लोगों को टक्कर मार दी. बताया ता रहा है कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जिनको मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

कोतवाल देवेन्द्र असवाल के मुताबिक चारों युवक नशे की हालत में थे और तेज रफ्तार कार चला रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में शिक्षकों को मिलेगा शीतकालीन अवकाश, जारी हुआ आदेश

पुलिस के मुताबिक चारों युवक कार से धनौल्टी घूमते हुए वापस मसूरी आ रहे थे. वह इनके द्वारा रास्ते में भी कई लोगों से अभ्रदता की भी गई थी. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं, कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि धनौल्टी से आ रही बिना नंबर की काली रंग की स्कार्पियो ने लोगों को टक्कर मार दी. इनका पीछा कर रहे स्थानीय लोगों ने इन्हें गुरुद्वारा लण्ढौर के पास रोका और पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details