देहरादून: उत्तराखंड में ड्रग्स कारोबार का काला सच किसी से छिपा नहीं है. नशे का कारोबार उत्तराखंड के हर कोने तक फैला हुआ है. सुदूर पहाड़ों में चरस और शराब बड़े पैमाने पर खप रही है. इस काले कारोबार में तस्करों और सप्लायरों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि वह अब स्कूल-कॉलेजों को भी निशाना बना रहे हैं.
सुशांत केस में एनसीबी की कार्रवाई के बाद बॉलीवुड और ड्रग्स के रिश्ते उजागर हुए हैं. सिर्फ माया नगरी मुंबई में ही नहीं शांत वादियों वाले उत्तराखंड से भी ड्रग्स का कनेक्शन जुड़ा है. उत्तराखंड में साल दर साल ड्रग्स स्मगलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल के साथ कई पर्यटक स्थलों पर ड्रग स्मगलिंग का काला कारोबार चल रहा है. तस्करों के निशाने पर अब स्कूल-कॉलेज से लेकर हॉस्टल तक आ गए हैं, जहां हर रोज मादक पदार्थों की खेप बेरोक-टोक पहुंच रही है. दून में नशे के सामानों की खेप पश्चिमी यूपी और पंजाब के रास्ते यहां हर रोज पहुंच रही है.
इन चार जिलों में नशे का कारोबार
उत्तराखंड के चार जिलों में चरस के साथ अफीम, स्मैक, गोलियां और इंजेक्शन का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ये जिले देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल हैं. उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की सीमाएं उत्तराखंड के जिलों से जुड़ी हैं, जहां आसानी से नशे की खेप पहुंच जाती है. गिरोह के सदस्य बसों समेत अन्य वाहनों से नशे की सामग्री संबंधित क्षेत्रों में पहुंचा देते हैं. उधमसिंहनगर और नैनीताल के बॉर्डर बरेली से जुड़े हैं. जिसके चलते इन क्षेत्रों में चरस, स्मैक और अफीम का कारोबार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:महेश नेगी यौन शोषण मामला: विधायक और पीड़िता के साथ होने का मिला सबूत, होटल में है एंट्री
हर साल हजारों गिरफ्तारी
प्रदेश में चरस, स्मैक,अफीम, गांजा, हीरोइन, भांग के साथ नशीली गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन की स्मगलिंग होती है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़े के मुताबिक 2018 में पूरे प्रदेश में 1063 ड्रग स्मगलिंग के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 1134 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें चरस 225.8 किलोग्राम, स्मैक 5.437 किलोग्राम, डोडा-अफीम 538.7 किलोग्राम, गांजा 839.98 किलोग्राम, हेरोइन 0.8 किलोग्राम, भांग 22 किलो, अफीम 7.07 किलोग्राम, कोकीन 0.5 किलोग्राम, नशीली गोली 1 लाख 47 हजार, नशीले कैप्सूल 1386, नशीले इंजेक्शन 27,896 बरामद हुए हैं.
2019 में पुलिस ने 1063 मुकदमे दर्ज करते हुए 1134 अपराधियों को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने 227.4 किलो चरस, 13.257 किलोग्राम स्मैक, डोडा-अफीम 367.263 किलोग्राम, गांजा 1316.42 किलोग्राम, हेरोइन 0.055 किलोग्राम, भांग 14.78 किलो ग्राम, अफीम 19.17 किलोग्राम, कोकीन 1.55 किलोग्राम, नशीली गोली 174013, नशीले कैप्सूल 26774, नशीले इंजेक्शन 12474 बरामद किए हैं.