उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने हॉस्पिटलों को मुहैया कराए रेमडेसिविर इंजेक्शन - उत्तराखंड पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राहत की खबर यह है कि राज्य सरकार को केंद्र से रेमडेसिविर के तीन हजार इंजेक्शन मिले हैं.

Remdesivir injection
Remdesivir injection

By

Published : Apr 24, 2021, 9:32 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी कर रहे है. हालांकि पुलिस और प्रशासन के साथ ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी ऐसे लोगों पर नजर रखा रहा है. वहीं शनिवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने राज्य के कई बड़े हॉस्पिटलों को रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राहत की खबर यह है कि राज्य सरकार को केंद्र से रेमडेसिविर के तीन हजार इंजेक्शन मिले है. शुक्रवार देर रात ड्रग्स कंट्रोल ताजवर जग्गी के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक यह इंजेक्शन पहुंचाए हैं. कुछ अस्पतालों की डिमांड को देखते हुए दून के कई हॉस्पिटलों ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त इंजेक्शन दिए हैं.

पढ़ें-कैसे रुकेगा संक्रमण, अस्पतालों में नहीं है दो गज की दूरी और मास्क जरूरी

ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि जल्दी इंजेक्शन की नई खेप भी आने वाली है. यदि किसी भी अस्पताल को इंजेक्शन को लेकर कोई परेशानी है तो वो इसकी शिकायत ड्रग कंट्रोल विभाग के कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी मेडिकल स्टोर प्रिंट रेट से ज्यादा पर दवाई देता है तो इसकी शिकायत तत्काल विभागिय अधिकारियों से करें. उसके खिलाफ तुंरत कार्रवाई की जाएगी.

किस हॉस्पिटल को दिए गए कितने इंजेक्शन

हॉस्पिटल इंजेक्शन की संख्या
दून मेडिकल कॉलेज 840
एम्स ऋषिकेश 100
श्री महंत इंद्रेश अस्पताल 50
सिनर्जी अस्पताल 60
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट 120
आरोग्यधाम अस्पताल 48
सीएमआई अस्पताल 60
कैलाश हॉस्पिटल 60
अरिहंत अस्पताल 60

इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों के हॉस्पिटलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details