देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी कर रहे है. हालांकि पुलिस और प्रशासन के साथ ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी ऐसे लोगों पर नजर रखा रहा है. वहीं शनिवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने राज्य के कई बड़े हॉस्पिटलों को रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राहत की खबर यह है कि राज्य सरकार को केंद्र से रेमडेसिविर के तीन हजार इंजेक्शन मिले है. शुक्रवार देर रात ड्रग्स कंट्रोल ताजवर जग्गी के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक यह इंजेक्शन पहुंचाए हैं. कुछ अस्पतालों की डिमांड को देखते हुए दून के कई हॉस्पिटलों ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त इंजेक्शन दिए हैं.
पढ़ें-कैसे रुकेगा संक्रमण, अस्पतालों में नहीं है दो गज की दूरी और मास्क जरूरी