उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाब की तर्ज पर देवभूमि में नशे का मकड़जाल, आंकड़े कर देंगे हैरान - उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़े हैरान करने वाले हैं. वहीं, पुलिस उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अकोश कुमार का कहना है कि जब से ADTF का गठन हुआ है, उसके बाद नशे के कारोबार पर अंकुश लगा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 5, 2019, 3:09 PM IST

देहरादून:पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड भी नशे के जाल में फंसता जा रहा है. साल-दर-साल चौंकाने वाले आंकड़े बताते हैं कि नशे के सौदागर देहरादून स्थित शिक्षण संस्थानों, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे अन्य शहरों में लगातार अपनी जड़े मजबूत करते जा रहे हैं. इनके निशाने पर सबसे सॉफ्ट टारगेट के रूप में स्टूडेंट हैं. हालांकि, नारकोटिक्स विभाग द्वारा समय-समय पर देहरादून के शिक्षण संस्थानों में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

एजुकेशन हब होने के कारण देहरादून में देश के अलग-अलग राज्यों से स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश के नशा तस्करों की जड़ें देहरादून में फैली हैं. नशे के गिरफ्त में न सिर्फ छात्र ही शामिल है, बल्कि कॉलेज, इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली छात्राएं भी ड्रग्स के शिकंजे में आ चुकी है. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट और हुक्काबार में भी धड़ल्ले से नशा परोसने का काम किया जा रहा है. हालांकि, लगातार बढ़ते नशे के कारोबार में अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के अधीन आने वाली एंटी ड्रग्स पुलिस लगातार कार्रवाई और तस्करों की धरपकड़ कर रही है.

नशे पर अंकुल लग रहा है- डीजी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि बीते सालों की तुलना में साल 2018 में STF के अधीन ADTF का गठन होने के बाद नशे के कारोबार पर अंकुश लगा है. हालांकि, नशे के बड़े सौदागरों की धरपकड़ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हैं, लेकिन STF नशा माफिया के किले को ध्वस्त करने में जुटी है.

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड

पढ़ें- बजट 2019: भारत की आज़ादी से लेकर अब तक के बजट की पूरी कहानी

पुलिस की पकड़ से बड़ी मछलियां कोसों दूर
देहरादून में लगातार नशे के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए एंटी ड्रक्स टॉस्क फोर्स भले ही कार्रवाई कर रही हो, लेकिन सवा दो सालों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि बड़ी मछलियों की धर पकड़ न होने से नशे का मकड़जाल लगातार उत्तराखंड में अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा है. जानकारों के मुताबिक पुलिस हमेशा छोटे तस्करों पर कार्रवाई करती है लेकिन इस कारोबार की बड़ी मछली पुलिस के शिकंजे से कोसों दूर हैं.

प्रदेशभर में दर्ज मुकदमे, धरपकड़ व बरामद की गई नशे की खेप के आंकड़े

साल 2017 के आंकड़े

चरस 276.07 किलो
स्मैक 18.456 किलो
डोडा 208.11 किलो
नशीली गोली 24,527
नशीली कैप्सूल 20,632

2017 में पकड़ी गई नशे की खेत की अनुमानित कीमत 10 करोड़ 44 लाख 73 हजार 523 रुपये आंकी गई.

साल 2018 के आंकड़े

मुकदमे दर्ज 1,066
गिरफ्तार नशा तस्कर 1,127 (1123 भारतीय व 4 विदेशी)
चरस 253.051 किलो
स्मैक 5.317 किलो
डोडा 488.945 किलो
अफीम 7.073 किलो
कोकीन 0.500 किलो
हेरोइन 0.783 किलो
गांजा/भांग 888.957 किलो
गोलियां 1,04,768
इंजेक्शन 27,896
कैप्सूल 1,386

साल 2019 के आंकड़े (अप्रैल माह तक)

चरस 44.05 किलो
स्मैक 3.3504 किलो
गांजा 4,964 किलो
गोलियां 3,660
कैप्सूल 4,964
इंजेक्शन 190

4 माह में पकड़ी गई नशे की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 79 लाख 27 हजार 470 आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details