उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर शहजाद गिरफ्तार, गैंग का सप्लायर शराफत अली भी पकड़ा गया

लंबे समय से उत्तराखंड में युवाओं को नशे की दलदल में झोंकने का आरोपी नशा तस्कर शहजाद गिरफ्तार कर लिया गया है. शहजाद के साथ ही विकासनगर और सेलाकुईं इलाके में ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क चलाने वाला शराफत अली भी पकड़ा गया है. शहजाद के पास से 30 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है.

dehradun crime
देहरादून अपराध

By

Published : Jun 17, 2023, 1:48 PM IST

देहरादून: एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 30 लाख रुपये की कीमत की 300 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम ने दूसरे नशा तस्कर को विकासनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

कुख्यात नशा तस्कर शहजाद गिरफ्तार: एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की. टीम ने देर रात में थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित तिरछा पुल के पास से नशा तस्कर शहजाद निवासी विहारकलां जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. नशा तस्कर शहजाद से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

नशा तस्कर शहजाद के गैंग का गुर्गा शराफत अली भी अरेस्ट: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा की गई पूछताछ में नशा तस्कर शहजाद ने बताया कि यह स्मैक शराफत अली के लिए ले जा रहा था. जिस पर एसटीएफ की एक अलग टीम गठित कर आरोपी शराफत अली की गिरफ्तारी के लिए विकासनगर क्षेत्र में भेजी गई. टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुंजा ग्रांट विकासनगर से आरोपी शराफत अली को गिरफ़्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गैस रिफिलिंग की आड़ करते थे धंधा

विकासनगर में स्मैक सप्लाई करता था शराफत अली: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शराफत अली ने यह स्मैक शहजाद के माध्यम से यहां देहरादून में मंगायी थी. शराफत अली इस स्मैक को सेलाकुई और विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता है. एसटीएफ द्वारा आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. इन ड्रग पैडलरों को भी पुलिस ने जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details