ऋषिकेश: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान (police campaign against drugs) चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर नशीले कैप्सूल व टेबलेट की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Rishikesh drug smuggler arrested) किया है. आरोपी के पास से करीब 504 नशीले कैप्सूल एवं 75 टेबलेट बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश: नशे के 504 कैप्सूल और 75 टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस नशे के खिलाफ अभियान (police campaign against drugs) चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर नशीले कैप्सूल व टेबलेट की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Rishikesh drug smuggler arrested) किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौर देवी चौक पर चेकिंग (rishikesh police action) के दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर UK14-7610 सवार एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास से कुल 504 नशीले कैप्सूल एवं 75 टेबलेट बरामद हुईं.
पढ़ें-महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी का नाम राजेश बेलवाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा.