उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल रिचार्ज की दरें बढ़ाये जाने पर भड़का दवा विक्रेता संघ, बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की - दवा विक्रेता संघ पिथौरागढ़

मोबाइल कम्पनियों द्वारा रिचार्ज की दरें बढ़ाने का विरोध शुरू हो गया है. इस दौरान दवा विक्रेता संघ ने प्राइवेट मोबाइल कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

mobile private companies
मोबाइल कम्पनियों

By

Published : Dec 8, 2019, 7:24 PM IST

पिथौरागढ़: मोबाइल कम्पनियों द्वारा रिचार्ज की दरें बढ़ाने का विरोध शुरू हो गया है. इस दौरान दवा विक्रेता संघ ने प्राइवेट मोबाइल कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, कॉल और इंटरनेट की दर 42 फीसदी तक बढ़ाने के विरोध में दवा प्रतिनिधियों ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में जमकर नारेबाजी की.

दवा विक्रेता संघ ने प्राइवेट मोबाइल कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस मामले में दवा विक्रेता संघ का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेट और मोबाइल को आम आदमी के पहुंच से दूर कर रही है. संघ ने बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसे उपक्रमों की खस्ताहाली और सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने पर अपना विरोध जताया है.

ये भी पढ़ें:गायों की देखभाल करने पर कैदियों में कम हुई आपराधिक प्रवृत्ति : भागवत

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक तरफ सरकार हर आम आदमी को मोबाइल से जोड़ने की बात करती है, मगर रिचार्ज की दरें बढ़ाकर आम लोगों को मोबाइल सुविधा से वंचित कर दिया है. साथ ही सरकार को बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी सरकारी कम्पनियों को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि निजी संचार कम्पनियों की लूट को रोका जा सके. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निजी कम्पनियां 4G के नाम पर 2G की सेवाएं देकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details