ऋषिकेश: नगर की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर बर्बाद होती जा रही है. वहीं नाबालिग भी नशे का शिकार होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा लगातार नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष ने डॉक्टर्स और एक सामाजिक संस्था के साथ मिल कर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया है.
ऋषिकेश में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ, लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से रुबरू कराया गया - ऋषिकेश हिंदी समाचार
ऋषिकेश में युवाओं के साथ-साथ नाबालिग भी नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहें हैं, ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने युवाओं को जागरुक करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया.
![ऋषिकेश में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ, लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से रुबरू कराया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4693821-thumbnail-3x2-rishi.jpg)
तीर्थनगरी में युवाओं के साथ-साथ नाबालिग भी नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने युवाओं को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. रतूड़ी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डॉक्टर्स और एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया है. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक स्कूल में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव से रुबरू कराया गया. वहीं डॉ. हरिओम प्रसाद ने कहा कि इस अभियान के तहत नशे के आदी हो चुके लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा मुहैया दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा 'बहादुर' राखी का नाम
नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी का कहना है कि नशे की गिरफ्त में आज की युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर नशा अभियान चलाना चाहिए, जिससे युवावर्ग को नशे से दूर रखा सके.