देहरादूनः थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न में अराजकता फैलाने व हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने विशेष रूप से सख्ती बरतने की तैयारी (preparation of uttarakhand police on new year) कर ली है. इस बार विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्थान पर ड्रोन से निगरानी करने की व्यवस्था (Drones keep an eye on hoodlums in Uttarakhand) की गई है. ताकि किसी भी तरह के शांति भंग करने वालों को पकड़ा जा सके.
वहीं, नए साल के जश्न के दौरान शराब के नशे में सड़कों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में होने वाली पार्टियों में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी 13 जिलों की पुलिस को ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर मुकदमा करने के कड़े निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं, नए साल के आयोजनों के दौरान सबसे अधिक आवाजाही वाले सैलानी क्षेत्र मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे तमाम पर्यटक स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में PAC की टुकड़ियां जिला पुलिस को उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि किसी भी तरह से कानून व शांति व्यवस्था भंग न हो और अराजकता फैलने वालों से सख्ती से निपटा जाए.