उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में जल्द ही खुल सकता है ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार - ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर देहरादून

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जल्द ही देहरादून में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की बात कही है. जिससे युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच एकड़ में यह सेंटर बनाया जाएगा.

ड्रोन

By

Published : Sep 20, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ड्रोन तकनीक से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के प्रयास तेज कर दिये हैं. सूचना एवं तकनीकी से जुड़े अधिकारियों को इस संबंध में जल्द ही काम करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

देहरादून में जल्द ही खुल सकता है ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर

उत्तराखंड में जल्द ही ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में 5 एकड़ जमीन पर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाना है. जिसके जरिए युवाओं को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा. साथ ही ड्रोन के मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी यहां काम किया जाएगा.

पढ़ें-युवाओं में दिख रहा राजनीति का क्रेज, 22 साल की लड़की ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर देहरादून में स्थापित किया है. जबकि यहां ड्रोन महोत्सव आयोजित कर युवाओं को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री के अनुसार कई निजी कंपनियों ने बढ़-चढ़कर राज्य सरकार के इन प्रयासों में रुचि दिखाई है. डॉन ट्रेनिंग सेंटर के प्रस्तावित कार्यक्रम को यदि पूरा किया जा सका तो उत्तराखंड ड्रोन के क्षेत्र में इतने व्यापक रूप में काम करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. इसके जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details