देहरादूनः उत्तराखंड में सेब उत्पादन पर जोर दिया है. इसके साथ सेबों को आसानी से बाजार तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. इस कड़ी में मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को अधिकारियों की भंडारण और पारगमन उन्नयन के लिए योजना को लेकर बैठक ली. इस दौरान सेब के उत्पादन और उसके ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी पॉलिसी में नई तकनीक का भी इस्तेमाल किए जाने के निर्देश भी दिए गए.
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सेब के उत्पादन को लेकर तो किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही उनके उत्पाद बाजार तक कैसे पहुंचे, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौरान ट्रांसपोर्टेशन और सेब के भंडारण के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए सेब के भंडारण पर विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान सेब की फसल के उत्पादन के बाद उसके भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंःएप्पल मिशन के तहत सरकार करेगी 800 करोड़ रुपए खर्च, इजरायल और जर्मनीके साथ मिलकर बनाई जाएगी वाइन