ऋषिकेश: मुनि की रेती (Rishikesh Munikireti) में अब किसी के घर का पता ढूंढने में आसानी होगी. नगर पालिका ने ड्रोन सर्वे के तहत सेक्टर योजना तैयार की है, जिसे बोर्ड ने भी लागू करने की हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा भी शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. दरअसल, गुरुवार को नगर पालिका की बोर्ड (Rishikesh Municipal Board) बैठक में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी (Rishikesh Municipal Executive Officer) तनवीर सिंह मारवाह ने सेक्टर योजना से जुड़ा नक्शा पेश किया.
मुनि की रेती ढालवाला में अब पता ढूंढने में नहीं होगी परेशानी, ड्रोन सर्वे से बन रही सेक्टर योजना - ऋषिकेश मुनि की रेती
ऋषिकेश मुनि की रेती (Rishikesh Muni ki reti) में अब किसी के घर का पता ढूंढने में आसानी होगी. नगर पालिका (Rishikesh Municipality) की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने सेक्टर योजना से जुड़ा नक्शा पेश किया.
रोशन रतूड़ी ने बताया कि ड्रोन सर्वे के बाद नगर क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटना तय हुआ है. इससे पहले क्षेत्र के किसी भी स्थान को वार्ड के माध्यम से जाना जाता था, लेकिन अब सेक्टर के जरिए संबंधित क्षेत्रों की पहचान में आसानी होगी. हर सेक्टर के बाहर चस्पा बोर्ड पर मकानों के नंबर और उनके स्वामियों का पता होगा.
जिससे बाहर से आने वाले लोगों को भी संबंधित व्यक्ति का घर ढूंढने में आसानी होगी. बताया कि शहर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है. लिहाजा, जल्द ही क्षेत्र को और ज्यादा विकसित करने के लिए पारित प्रस्ताव के तहत काम किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार को नगर पालिका (Rishikesh Municipality) की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने सेक्टर योजना से जुड़ा नक्शा पेश किया.