देहरादून: डीआरएम अजय नंदन ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के प्लान के तहत होने वाले काम के बारे में जानकारी लेते हुए चर्चा की. साथ ही रेलवे प्रशासन के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन और हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई है. जिससे जल्द से जल्द हर्रावाला रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके. बता दें कि रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के तहत प्लान तैयार किया जा चुका है. डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की तैयारी चल रही है.
डीआरएम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, री डेवलपमेंट मॉडल बनाने की चर्चा - देहरादून बनेगा मॉडल रेलवे स्टेशन
डीआरएम अजय नंदन ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इसके री-डेवलपमेंट के बारे में चर्चा की गई. इसके साथ ही इसे मॉडल स्टेशन बनाने पर भी चर्चा हुई. दरअसल चारधाम के दौरान देहरादून में यात्रियों का दबाव बढ़ता है. इसलिये जरूरी है कि देहरादून रेलवे स्टेशन में सारी संरचना दुरुस्त रहें और काम अच्छा हो.
चारधाम यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा: वहीं चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. श्रद्धालुओं का आना जारी है. अब तक लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु ट्रेन से आवागमन करते हैं. देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने कहा कि अधिकतर यात्री ऋषिकेश और हरिद्वार में ही उतरते हैं. यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो, इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को रेलवे के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ डीआरएम ने कहा कि यात्रा के दौरान ऋषिकेश हरिद्वार में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है. चारधाम यात्रा के दौरान देहरादून से भी यात्रियों का दबाव बढ़ता है. इसको देखते हुए रेलवे व्यवस्था में सुधार जरूर होने चाहिए.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड आवास विकास ने शुरू की सेल्फ सेटिस्फाइड मैप एप्रूवल सिस्टम, ऐसे करें अप्लाई
देहरादून बनेगा मॉडल रेलवे स्टेशन: डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान के तहत काम चल रहा है. जिसके तहत पूरे रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने की योजना बन रही है. जल्द ही इसके प्रस्ताव को अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही बरसात में पहले से होने वाली तैयारियों और ट्रेनों के संचालन को लेकर चर्चा की गई है.