देहरादून:ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है. आवेदक अब अपने मोहल्ले की राशन की दुकान पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. कॉमन सर्विस सेंटर डीएल बनवाने की सुविधा राशन की दुकानों पर शुरू करने जा रहा है.
दरअसल नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर आवेदकों में होड़ मची हुई है. ऐसे में विभाग में आवेदकों की लंबी भीड़ भी जुट रही है. वहीं, विभाग आवेदकों को ये सुविधा देते हुए नया लर्निंग लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण और स्थायी पता में परिवर्तन कराने के लिए राशन की दुकानों पर आवेदन जमा करने की व्यवस्था की है. इस प्रक्रिया के बाद आवेदक विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं.