उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब डीएल बनवाने के लिए जाएं राशन की दुकान पर - देहरादून हिंदी समाचार

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरटीओ विभाग ने राशन की दुकानों पर आवेदन करने की व्यवस्था की है. जिसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर आवेदक ड्राइविंग टेस्ट देने जा सकते हैं.

ration shops
नये एमवी एक्ट के तहत किया जा सकेगा राशन की दुकानो पर आवेदन

By

Published : Nov 28, 2019, 7:53 PM IST

देहरादून:ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है. आवेदक अब अपने मोहल्ले की राशन की दुकान पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. कॉमन सर्विस सेंटर डीएल बनवाने की सुविधा राशन की दुकानों पर शुरू करने जा रहा है.

नये एमवी एक्ट के तहत किया जा सकेगा राशन की दुकानों पर आवेदन

दरअसल नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर आवेदकों में होड़ मची हुई है. ऐसे में विभाग में आवेदकों की लंबी भीड़ भी जुट रही है. वहीं, विभाग आवेदकों को ये सुविधा देते हुए नया लर्निंग लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण और स्थायी पता में परिवर्तन कराने के लिए राशन की दुकानों पर आवेदन जमा करने की व्यवस्था की है. इस प्रक्रिया के बाद आवेदक विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में वनभूमि में हुए अतिक्रमण मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लोगों को काफी दिक्तों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में विभाग ने आवेदकों की सुविधा को देखते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों पर ये सुविधा शुरू की है. साथ ही राशन की दुकानों पर भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details