उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 10 जनवरी तक RTO में नहीं बन पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ये है वजह?

नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इतने आवेदन हुए हैं कि 10 जनवरी तक के सभी स्लॉट फुल हो गए हैं. वहीं, लोग अब 10 जनवरी के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे.

10 जनवरी तक नहीं बन पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस.

By

Published : Nov 23, 2019, 7:30 PM IST

देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद आरटीओ विभाग में दिसंबर तक की वेटिंग लिस्ट भर गई है. इसके चलते अभी 10 जनवरी तक लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएंगे. साथ ही सभी स्लॉट पूरे दिन के होने के कारण आवेदनकर्ता को दिसम्बर की कोई तारीख नहीं मिल रही है. इसलिए इन लोगों को टेस्ट के लिए 10 जनवरी के बाद की तारीख दी जा रही है.

10 जनवरी तक नहीं बन पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस.

नए एमवी एक्ट लागू होने से पहले आरटीओ विभाग में 100 से 150 ही आवेदक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते थे. लेकिन एमवी एक्ट लागू होने के बाद आरटीओ विभाग में लगातार आवेदकों की भीड़ बढ़ती चली गई. इस कारण आरटीओ विभाग ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रतिदिन कर्मचारियों के काम करने के समय में इजाफा किया है. इसके साथ ही ऑफिस में 9 नए कम्प्यूटर खरीदने के निर्देश दिए हैं. आवेदकों की संख्या में इजाफा होने के कारण आरटीओ विभाग में लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट 10 जनवरी तक पूरे हो गए हैं. अब जो भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसको 10 जनवरी के बाद की तारीख मिल रही है.

ये भी पढ़ें:...तो फडणवीस को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, पीएम मोदी का तरीका आया काम

एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओ विभाग में प्रतिदिन 250 लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट है. स्थिति ये है कि आवेदकों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिस कारण 10 जनवरी तक लाइसेंस के स्लॉट बुक हो चुके हैं. नए एमवी एक्ट लागू होने के कारण लोग जागरूक हुए हैं. सभी लोग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details