उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चालक ने अपने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले, प्रशासन के फैसले से हैं नाराज - आउटर के चलते विरोध

rickshaw
चालक ने अपने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले

By

Published : Feb 3, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:41 PM IST

12:40 February 03

देहरादून में ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसके चलते ई रिक्शा चालक ने रिक्शे को आग के हवाले कर दिया.

चालक ने अपने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले

देहरादून:आउटर में 31 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन मामले में चालकों का विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को प्रशासन के फैसले से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया. वहीं उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. बता दें कि शनिवार को यातायात निदेशक केवल खुराना की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद शहर के आउटर में 31 रूटों पर संचालन की अनुमति दी गई थी.

क्या है पूरा मामला

विरोध कर रहे ई-रिक्शा संचालकों ने रूट प्लान पर अपनी असहमति जताते हुए आरोप लगाया है कि उनके ऊपर जबरन इस रूट प्लान को थोपा जा रहा है. ई-रिक्शा संचालकों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें शहर में चलने के लिए 31 नए रूट तय किए हैं. जबकि वे इस रूट प्लान से सहमत नहीं हैं. संचालकों ने कहा कि अग्रिम रणनीति के बाद आंदोलन की गति बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी समय में परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ई-रिक्शा संचालकों की रूट प्लान को लेकर प्रमुख मांगें

  • सहारनपुर रोड से आईएसबीटी होते हुए सब्जी मंडी चौक लालपुल, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक तक ई-रिक्शा संचालित करने की छूट दी जाए.
  • रायपुर के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी से होते हुए कनक चौक, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तक अनुमति प्रदान की जाए.
  • चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक से होते हुए किशन नगर चौक, प्रभात सिनेमा हॉल तक ई-रिक्शा संचालित करने की छूट दी जाए.
  • राजपुर रोड के लैंसडाउन चौक से ओरिएंटल चौक, दिलाराम चौक, कैनाल रोड, जाखल तक ई रिक्शा संचालित करने की परमिशन दी जाए.
Last Updated : Feb 3, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details