विकास नगर:हरिपुर-मीनस-त्यूनी मार्ग पर पिकअप वाहन इछाड़ी डैम के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप सेब से भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन हिमाचल प्रदेश के रोडू से विकास नगर जा रहा था. तभी इछाड़ी डैम के पास चालन का नियंत्रण खो गया और पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
पढ़ें- रविदास मंदिर के धवस्तीकरण को लेकर दलित समाज आक्रोश, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी