उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरा सेब से भरा पिकअप वाहन, चालक की मौत - देहरादून न्यूज

मृतक हरिद्वार का रहने वाला था, जो हिमाचल प्रदेश के रोडू से सेब लेकर विकास नगर जा रहा था. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

विकास नगर

By

Published : Aug 30, 2019, 8:32 PM IST

विकास नगर:हरिपुर-मीनस-त्यूनी मार्ग पर पिकअप वाहन इछाड़ी डैम के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप सेब से भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन हिमाचल प्रदेश के रोडू से विकास नगर जा रहा था. तभी इछाड़ी डैम के पास चालन का नियंत्रण खो गया और पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पढ़ें- रविदास मंदिर के धवस्तीकरण को लेकर दलित समाज आक्रोश, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

जिसके बाद तहसीलदार कालसी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव और वाहन को खाई से बाहर निकालने के लिए डाकपत्थर से अग्निशमन विभाग के टीम को भी बुलाया गया.

पढ़ें-सूरी में डेयर डेविल्स गर्ल को किया सम्मानित, हौसलों से फतह किया था एवरेस्ट

तहसीलदार कालसी शक्ति प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस हादसे में नासिर अहमद पुत्र नसीम अहमद चौरी थाना भगवानपुर, हरिद्वार का रहने की मौके पर ही मौत हो गई. जिसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों को परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details