उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: ड्राइवर-कंडक्टर के आपसी झगड़े का खामियाजा यात्रियों ने भुगता, 2 घंटे देर से चली रोडवेज की बस - mussoorie news

मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Driver and conductor clash
ड्राइवर-कंडक्टर के बीच झगड़ा

By

Published : Nov 22, 2021, 12:34 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड परिवहन निगम के बस चालक और परिचालक के आपसी झगड़े का खामियाजा सोमवार को मसूरी में यात्रियों को भुगतना पड़ा. मसूरी से देहरादून के लिए जो बस सुबह 7 बजे चलनी थी, वो चालक-परिचालक के झगड़े के कारण सुबह 9.30 बजे गई. इसकी वजह से ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और अन्य जगह जाने वाले लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दरअसल, सुबह यात्री उत्तराखंड रोडवेज की पहली बस से देहरादून जाने के लिए जैसे ही मसूरी बस अड्डे पर पहुंचे तो वहां बस के चालक और परिचालक आपस में लड़ रहे थे. दोनों रात में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. इसी कारण से कोई भी बस में चढ़ने को तैयार नहीं था. यात्री उनसे बस लेकर चलने की विनती करते रहे, लेकिन वे आपसी झगड़े में किसी की सुन ही नहीं रहे थे. हालांकि काफी देर बाद लोगों ने जैसे-कैसे मामला शांत कराया, जब जाकर वे बस ले जाने को तैयार हुए.

ड्राइवर-कंडक्टर के आपसी झगड़े का खामियाजा यात्रियों ने भुगता

पढ़ें:मसूरी में पर्यटक ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट

यात्रियों का कहना है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. ड्राइवर-कंडक्टर की लड़ाई के चक्कर में यात्री लेट हो गए. कई छात्रों को पेपर देने जाना था, उन्हें भी काफी मुश्किलें हुई. यात्रियों ने मांग की है कि मसूरी में तैनात उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों का तबादल किया जाए और यहां पर नए कर्मचारी और अधिकारी तैनात किए जाए, ताकि आम लोगों की समस्या थोड़ी कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details