मसूरी:उत्तराखंड परिवहन निगम के बस चालक और परिचालक के आपसी झगड़े का खामियाजा सोमवार को मसूरी में यात्रियों को भुगतना पड़ा. मसूरी से देहरादून के लिए जो बस सुबह 7 बजे चलनी थी, वो चालक-परिचालक के झगड़े के कारण सुबह 9.30 बजे गई. इसकी वजह से ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और अन्य जगह जाने वाले लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, सुबह यात्री उत्तराखंड रोडवेज की पहली बस से देहरादून जाने के लिए जैसे ही मसूरी बस अड्डे पर पहुंचे तो वहां बस के चालक और परिचालक आपस में लड़ रहे थे. दोनों रात में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. इसी कारण से कोई भी बस में चढ़ने को तैयार नहीं था. यात्री उनसे बस लेकर चलने की विनती करते रहे, लेकिन वे आपसी झगड़े में किसी की सुन ही नहीं रहे थे. हालांकि काफी देर बाद लोगों ने जैसे-कैसे मामला शांत कराया, जब जाकर वे बस ले जाने को तैयार हुए.