उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, एडीबी क्षेत्र में चल रहा पेयजल संवर्धन का कार्य

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी में पेयजल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि एडीबी क्षेत्र में पेयजल संवर्धन का काम फरवरी 2021 तक पूरा हो जाएगा.

dehradun Smart city project
देहरादून स्मार्ट सिटी

By

Published : Jun 29, 2020, 8:43 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शरू कर दी है. वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी में पेयजल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें एबीडी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के साथ ही वाटर मीटरिंग का कार्य होना प्रस्तावित है.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एडीबी क्षेत्र में पेयजल संवर्धन का 32.5 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है. हालांकि, योजना के तहत इस कार्य को दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्य पर ब्रेक लग जाने की वजह से अब उम्मीद की जा रही है कि एडीबी क्षेत्र में पेयजल संवर्धन का यह पूरा कार्य फरवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ रणवीर सिंह चौहान ने बताया की इस पूरे प्रोजेक्ट में दो चरणों में काम होना है. पहले चरण में फिलहाल एडीबी क्षेत्र के 4.78 किमी. हिस्से में राइजिंग पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, दूसरे चरण में लगभग 41 किमी. के दायरे में पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही 6000 घरों में वाटर मीटरिंग का कार्य किया जाएगा.वर्तमान में आराघर से बलबीर रोड, फव्वारा चौक से नेहरू कॉलोनी (ब्लॉक) और आराघर से गुरुद्वारा तक राइजिंग पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसे संभवतः जुलाई माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण का कार्य पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन और वाटर मीटरिंग का है. ऐसे में इस कार्य में 4 से 5 महीने का समय लग सकता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एडीबी क्षेत्र में चल रहे पेयजल संवर्धन के कार्य को पूर्ण होने में में फरवरी 2021 तक का समय लग जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

बहरहाल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एडीबी क्षेत्र में चल रहे पेयजल संवर्धन के कार्य में तेजी तो जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बरसात स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए एक बड़ी चुनौती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चुनौतियों से पार पाते हुए आखिर पेयजल संवर्धन का कार्य कब तक पूरा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details