देहरादून: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सचिवालय में जल जीवन मिशन की विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के जरिये अब तक 6.82 लाख परिवारों को पेयजल संयोजन प्रदान किया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों के 96 प्रतिशत विद्यालयों और 91 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल पहुंचाया जा चुका है.
मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विद्यालयों, आश्रम, आंगनबाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत घर सहित सार्वजनिक भवनों को 2 अक्टूबर 2021 तक पेयजल योजना से जोड़ने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:हिमालयी क्षेत्रों में निर्माण से शोधकर्ता चिंतित, केदार-बदरीनाथ पुनर्निर्माण पर सरकार को चेताया
रुद्रप्रयाग जनपद के 18 राजस्व ग्रामों की 52 बस्तियां इस योजना में सम्मिलित हैं. जिससे करीब 10,276 आबादी लाभांवित होगी. वर्तमान में 9 ग्रामों की 24 बस्तियों में 850 परिवारों को पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं, पौड़ी जनपद में वर्तमान में पर्याप्त पम्पिंग करते हुए 70 ग्रामों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें से 2 ग्रामों में नई सड़क निर्माण होने के कारण क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कराया जा रहा है.
टिहरी जनपद में अलकनन्दा नदी में सिल्ट की अधिकता को देखते हुये चंद्रभागा गदेरे से अल्प समय में वैकल्पिक स्रोत से ट्रीटमेन्ट प्लान्ट तक रॉ वाटर की व्यवस्था की गयी है, जिससे योजना में सम्मिलित सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध हो रहा है.