उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिशन सिंह चुफाल ने किया 'सरपंच संवाद', ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से की चर्चा - Drinking Water Minister Bishan Singh Chufal Sarpanch samvad

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सरपंच संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की.

drinking-water-minister-bishan-singh-chufal-interacts-with-gram-panchayat-representatives-in-sarpanch-samvad
बिशन सिंह चुफाल ने किया 'सरपंच संवाद'

By

Published : Sep 25, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:06 PM IST

देहरादून: आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने प्रदेश के 13 जनपदों के कुल 224 ग्राम प्रधानों के साथ सरपंच संवाद किया. इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर सुझाव लिए गए. साथ ही उनसे चर्चा भी की गई.

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए आज पूरा देश ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच प्रथा को खत्म करने समेत स्वच्छता व्यवस्था को बनाए जाने का प्रयास कर रहा है. इसी दिशा में उत्तराखंड भी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए राज्य भर में स्वच्छता अभियान को तेजी से पूरा कर रहा है.

बिशन सिंह चुफाल ने किया 'सरपंच संवाद'

पढ़ें-लापरवाह डॉक्टरों पर जमकर बरसे सतपाल महाराज, लगाई क्लास

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज इसी दिशा में राज्य के सभी 13 जिलों के 224 ग्राम प्रधानों के साथ बातचीत की. इस दौरान उनके सुझाव भी लिए. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने का संकल्प लिया गया है, इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पढ़ें-'आप कहीं भी जाएंगे, बिना सजा दिए नहीं छोड़ेंगे', लापरवाह डॉक्टरों पर भड़के महाराज

इस पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता रथ तैयार कर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा भारत सरकार के प्रयासों के साथ ही उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में लगातार जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रही है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता को आगे बढ़ाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details