देहरादून:सूबे के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. पेयजल विभाग के कार्मिकों के वेतन का बैकलॉग समाप्त कर दिया जायेगा. इस प्रकार पिछले 15 वर्षो में पहली बार पेयजल विभाग के कार्मिकों का बैकलॉग समाप्त कर दिया जायेगा.
इसके अतिरिक्त पेयजल विभाग के कार्मिकों का वेतन राजकीय कोषागार के माध्यम से भी देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पेयजल विभाग के श्रमिकों के कल्याण हेतु लेबर वेलफेयर सेल का भी गठन करने का निर्णय लिया गया है. इसके माध्यम से श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण के बाद बजट का निर्धारित अंश प्राप्त करके श्रमिकों के परिवारिक सदस्यों के शादी, पढाई, चिकित्सा इत्यादि के लिए सहायता दी जायेगी.