देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में अब उत्तराखंड में चुनावी आचार संहिता (Code of conduct) जल्द ही लगने जा रही है. ऐसे में विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में भी बदलाव होने हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड पेयजल निगम में भी प्रबंध निदेशक को बदले जाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. फिलहाल पीसीएस अधिकारी उदय राज प्रबंध निदेशक का प्रभार संभाले हुए हैं. जबकि विभागीय अधिकारी को प्रबंध निदेशक के तौर पर स्थाई नियुक्ति देने की मांग भी होती रही है और इसके लिए प्रयास भी किए जाते रहे हैं.
फिलहाल अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी पीसीएस अफसर उदय राज और मेहरबान सिंह बिष्ट के पास है. जबकि निगम में प्रबंध निदेशक के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी उदय राज संभाल रहे हैं. उधर स्थाई प्रबंध निदेशक के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
प्रबंध निदेशक की दौड़ में कई अधिकारी शामिल:पेयजल निगम में प्रबंध निदेशक बनने के लिए कई अधिकारी दौड़ लगाए हुए हैं और अपने-अपने स्तर पर इसके लिए पैरवी भी की जा रही है. बता दें कि, कुमाऊं चीफ एसके पंत सीनियरिटी के आधार पर इस पद के लिए महत्वपूर्ण दावेदार हैं. लेकिन इन्हें प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिलना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है. इसके अलावा सुभाष चौहान जो पेयजल निगम में निर्माण विंग के चीफ हैं. उनका नाम भी प्रबंध निदेशक की दौड़ में बना हुआ है. खबर है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विभागीय मंत्री तक सुभाष चौहान को प्रबंध निदेशक बनाए जाने के पक्ष में हैं.