उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवाओं को DRDO देगा प्रशिक्षण, रक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर मौका

डीआरडीओ के चेयरमैन ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को डीआरडीओ में प्रशिक्षण देने और इंजीनियरिंग के छात्रों को डीआरडीओ की देहरादून स्थित आईआरडीए समेत कई लैब में इंटर्नशिप कराने पर सहमति बनी.

drdo-will-trained-youth-of-uttarakhand
DRDO चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात

By

Published : Aug 30, 2020, 10:04 PM IST

देहरादून: डीआरडीओ युवाओं को रक्षा क्षेत्र में सीखने का एक बेहतर मौका देने जा रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीआरडीओ के चेयरमैन के बीच देहरादून में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने ही रक्षा क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मौका देने को लेकर चर्चा की.

डीआरडीओ के चेयरमैन डॉक्टर सतीश रेड्डी ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच रक्षा क्षेत्र को लेकर कई महत्वपूर्ण बातचीत हुई. मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में रक्षा क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा हुई. हाल में भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 101 रक्षा उपकरणों के विदेशी आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है, ऐसे में उत्तराखंड में रक्षा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.

पढ़ें-प्रशासन के नोटिस से खफा बैरागी कैंप के तीन अखाड़े, सरकार को दी चेतावनी

इस दौरान डीआरडीओ की लैब को उत्तराखंड में उद्योगों से जोड़ने एवं सीमांत इलाकों में खेती किसानी से जोड़ने पर बातचीत हुई. प्रदेश के युवाओं को डीआरडीओ में प्रशिक्षण देने एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को डीआरडीओ की देहरादून स्थित आईआरडीए समेत कई लैब में इंटर्नशिप कराने पर भी सहमति बनी.

पढ़ें-महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
इस मौके पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. केएस पवार एवं डीआरडीओ प्रमुख के प्रौद्यागिक सलाहकार संजीव जोशी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details