उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में 'संकटमोचक' की भूमिका में DRDO, देखें कैसे तैयार कर रहा अत्याधुनिक अस्पताल - DRDO built two big hospitals in 14 days

कोरोना काल में DRDO संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहा है. महज 14 दिन में DRDO प्रदेश के दो अलग-अलग हिस्सों में 875 बेड के दो अस्पताल तैयार करने जा रहा है, जो जल्द ही बनकर पूरे हो जाएंगे.

drdo-is-preparing-two-875-bed-modern-hospitals-in-haldwani-and-rishikesh
कोरोनाकाल में संकट मोचक की भूमिका में DRDO

By

Published : May 16, 2021, 4:47 PM IST

Updated : May 16, 2021, 6:11 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में देश भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धराशायी हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों की कमी होने लगी है. जिसके कारण हर दिन अस्थाई अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है. यहां के सीमित संसाधनों में कोरोना से लड़ाई लड़ना संभव नहीं है, जिसे देखते हुए संकटमोचक के तौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) आगे आया है. DRDO की टीम मात्र 14 दिनों के भीतर प्रदेश में 875 बेड के दो बड़े अस्पताल खड़े करने जा रही है.

देखें कैसे तैयार कर रहा अत्याधुनिक अस्पताल

इसी कड़ी में DRDO की एक टीम ऋषिकेश आईडीपीएल ग्राउंड में रात दिन एक काम करते हुए जल्द से जल्द अस्पताल को खड़ा करने में लगी है. ये सेना के जवानों और अधिकारियों के ही जज्बे का नतीजा है कि 18 मई को प्रदेश में 2 बड़े अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल तैयार हो जाएंगे.

कोरोनाकाल में संकट मोचक की भूमिका में DRDO.

पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार

डीआरडीओ के चीफ कंस्ट्रक्शन इंजीनियर जीआई वाधवा ने बताया कि जर्मन हैंगर तकनीक से इन अस्पतालों को बनाया जा रहा है. जिनमें बेहद तेज गति से काम किया जा रहा है. डीआरडीओ के अधिकारी वाधवा ने बताया कि इन हॉस्पिटलों में एक 500 बेड का अस्पताल ऋषिकेश आईडीपीएल में तैयार किया जा रहा है. जिसे क्लीनिकल सपोर्ट एम्स अस्पताल देगा. साथ ही 500 में से 100 आईसीयू बेड एम्स अस्पताल में लगाए जाएंगे.

कोरोनाकाल में संकट मोचक की भूमिका में DRDO.

पढ़ें-बाबा बर्फानी अस्पताल ने पहले छिपाई 65 मौतों की जानकारी, अब नोडल अधिकारी बोले- कोरोना मरीज आएंगे तो मरेंगे ही

इसके अलावा हल्द्वानी में 375 बेड का ऑक्सीजन सपोर्टेड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें से 125 आईसीयू बेड सुशीला तिवारी अस्पताल में लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल अस्थाई बेस पर बहुत तेज गति से असेंबल किए जा रहे हैं. जिनमें जर्मन हैंगर का प्रयोग करके जमीन से तकरीबन डेढ़ फुट ऊपर वुडन फ्लोरिंग के बाद बेड लगाए जाएंगे.

कोरोनाकाल में संकट मोचक की भूमिका में DRDO.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया बेड्स को तैयार करने में ध्यान रखा जा रहा है कि मरीज को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. इसके अलावा हल्द्वानी और ऋषिकेश में डीआरडीओ द्वारा ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू किया जाएगा. दोनों जगह सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सपोर्ट रहेगा.

पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार

इन मुश्किल हालातों में जब सभी अस्पतालों से लेकर श्मशान घाट तक जगह पाने के लिए कतारें लगी हैं. ऐसे में DRDO के अथक प्रयासों के जिंदगी बचाने के लिए इन अस्पतालों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है, जो कि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.

Last Updated : May 16, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details