देहरादून/चमोली: जोशीमठ में धीरे धीरे हालात सामन्य हो रहे हैं. जोशीमठ में फिलहाल दरार वाले घरों की संख्या स्थिर बनी हुई है. जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या 863 है. जोशीमठ में असुरक्षित जोन में 181 भवन चिन्हित किये गये हैं. साथ ही जेपी कॉलोनी में वाटर डिस्चार्ज घटा है. जोशीमठ में अबतक 253 परिवारों को विस्थापित किया गया है. अंतरिम राहत के रूप में 235 परिवारों को 3.49 करोड़ एडवांस राशि दी जा चुकी है.
ACS वित्त की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक:सोमवार को जोशीमठ में विस्थापन और पुनर्वास के संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया इस बैठक में चमोली जनपद से दो विधायक अनिल नौटियाल और भूपाल राम टम्टा के अलावा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए. जिला प्रशासन भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुआ.
इस बैठक में जोशीमठ की परिस्थितियों और सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में समिति को जानकारी दी गई कि जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन हेतु जिलाधिकारी चमोली द्वारा तीन विकल्प प्रस्तुत किये गये हैं. पहले विकल्प में प्रभावित भू-भवन स्वामियों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुये वन टाईम सेटलमेंट किया जायेगा. प्रभावित हुए भूमि या भवन की क्षति के मुआवजे के रूप में वन टाइम सेटलमेंट करते हुए भूमि या भवन का निर्धारित मानकों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.