देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर डॉ विनीता शाह को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट के मेडिकल लीव (DG Health Dr Shailja Bhatt on medical leave) पर जाने की वजह से मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ डॉ विनीता शाह (Dr Vinita Shah Additional DG Health) महानिदेशक की जिम्मेदारी भी देखेंगी.
स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल निदेशक की जिम्मेदारी देख रही डॉ विनीता शाह को विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डॉ विनीता शाह को महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. फिलहाल डॉक्टर विनीता शाह अब प्रभारी महानिदेशालय के रूप में काम करेंगी.