देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न योजना के तहत अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारी दी है. उधर स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर डॉ तृप्ति बहुगुणा को पदोन्नति देने की भी संस्तुति की है.
सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिये प्रभारी अधिकारी नामित
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना की समीक्षा हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये गए हैं. बीएडीपी योजना की समीक्षा हेतु सचिव डी. सेन्थिल पाण्डियन को चंपावत, नितेश झा को उधमसिंह नगर, हरबंस सिंह चुघ को चमोली, दिलीप जावलकर को उत्तरकाशी एवं रंजीत कुमार सिन्हा को पिथौरागढ़ का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डॉ. तृप्ति बहुगुणा को स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर पदोन्नति करने की संस्तुति दी है.